23 और 24 मई को होगा भूमती मेला
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (22 मई) दो दिवसीय भूमती मेला 23 मई व 24 मई को ग्राम पंचायत भूमती मे मनाया जाएगा। ग्राम पंचायत प्रधान योगेश गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार 23 मई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती का स्थापना दिवस मनाया जाएगा । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर एस डी एम अर्की निशांत गौतम मौजूद रहेंगे।इस दौरान बच्चों द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे।

वहीं शनिवार 24 मई को पुरूष एवं महिला दंगल का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर कलीराम (सेवानिवृत नायब सूबेदार) होंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अमर रत्यावाल (रत्यावाल डेंटल क्लीनिक, कुनिहार) होंगे। इस अवसर पर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल के नामी पहलवान लोगों का मनोरंजन करेंगे।
