![](http://baghaltimes.in/wp-content/uploads/2024/12/Raphia-banner-1024x161.jpg)
राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में मनाया गया बसंत पंचमी पर्व
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 14 फरवरी ) बुधवार को राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्डा की अध्यक्षता में बसंत पंचमी पर्व मनाया गया। इस अवसर पर सरस्वती पूजन व शोभा यात्रा निकालते हुए नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय अध्यापक भूपेन्द्र कुमार शास्त्री ने बसंत पंचमी पर्व के माहात्म्य के ऊपर प्रकाश डाला। विद्यालय मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्डा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बसंत पंचमी की बधाई दी। मुख्याध्यापिका ने अपनी ओर से बच्चों को कॉपी, पेंसिल और अध्यापकों को पेन उपहार व प्रोत्साहन स्वरूप भेंट दिए। कार्यक्रम में बच्चों के माध्यम से स्थानीय लोगों को यह संदेश दिया गया कि लड़ोग विद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र का आरंभ हो गया है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा बच्चें विद्यालय में प्रवेश ग्रहण करें ताकि अध्ययन कार्य जल्दी से शुरू किया जा सके।
![](http://baghaltimes.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG_20231120_151041-298x300.jpg)
इस दौरान लड़ोग विद्यालय से चोरंटू, नैना देवी मंदिर तक एक शोभायात्रा निकाली गई। जहां सभी बच्चों और अध्यापक अध्यापिकाओं ने माता नैना देवी के दर्शन किए।
![](http://baghaltimes.in/wp-content/uploads/2023/12/Ashu_ADVT-1024x181.jpg)
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक यशपाल वर्मा, पवन कुमार, अरुण शर्मा, पूर्ण चंद, सरोज अतिबाला, प्रीति, चेतराम, बबली देवी उपस्थित रहे।