प्रवासी मज़दूर ने अपने साथी के सिर मारा तवा मौके पर मौत
बाघल टाइम्स नेटवर्क
20 जुलाई/ बिलासपुर जिले के झंडूता में दो प्रवासी मजदूरों की आपसी लड़ाई के कारण एक की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले हैं। और दोस्त थे घटना का कारण राशन सामग्री के लेनदेन की बताई जा रही है ।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर के झंडूता में प्रवासी मजदूर मनोज कुमार ने 32 वर्षीय युवक धीरज कुमार के सिर पर तवे से प्रहार कर दिया। उसके बाद मनोज कुमार मौके से भाग गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।