बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (19 अप्रैल) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के खिलाफ मारपीट को लेकर शिकायत दर्ज की है पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनिल कुमार निवासी गांव बटेड़ (धुन्दन) अर्की ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया है कि 17 अप्रैल को जब यह घर पँहुचा तो इसकी पत्नी इसके साथ गाली-गलौच करने लगी तथा इसे पकडकर रोक लिया औऱ वहां पास पड़े एक डण्डे से मारा व जान से मारने की धमकियां भी दी। व्यक्ति को चोट होने के कारण उसे अर्की के अस्पताल में भर्ती किया गया।
डीएसपी प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।
