सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

     सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

        बाघल टाइम्स नेटवर्क 12- अप्रैल- मंगलवार

*1* बाइडेन संग बैठक में मोदी ने साफ किया यूक्रेन संकट पर अपना रुख, बोले- पुतिन, जेलेंस्की करें सीधी बात

*2* यूक्रेन युद्ध के ‘अस्थिरकारी प्रभावों’ से निपटने के लिए सलाह मशविरा जारी रखेंगे अमेरिका और भारत

*3* पीएम मोदी ने कहा- आज की हमारी बातचीत ऐसे समय पर हो रही है जब यूक्रेन में स्थिति बहुत चिंताजनक बनी हुई है। कुछ सप्ताह पहले तक, 20,000 से अधिक भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए थे,वहां से सकुशल निकालने में सफल हुए। हालाकि एक छात्र ने अपना जीवन खो दिया।

*4* “शहबाज शरीफ बने पाकिस्तान के नए PM , अलपा कश्मीर मुद्दा उठाते हुए तुर्की, सऊदी – चीन को बताया अपना घनिष्ठ दोस्त”

*5* पीएम मोदी ने शाहबाज शरीफ को दी बधाई, साथ में ‘कश्मीर राग’ पर जवाब भी दिया, भारत आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है, ताकि हम अपने विकास पर ध्यान केंद्रित कर सकें। साथ ही अपने लोगों की भलाई और समृद्धि सुनिश्चित कर सकें

*6* भारत ने फिर की यूक्रेन में शांति की अपील, कहा- खून बहाकर किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता

*7* सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है गांधी परिवार: भाजपा<<+D®2>>

*8* कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ शुरू किया ‘पोस्टर अभियान’, देश में बढ़ती महंगाई को केंद्र सरकार करे कम.

*9* कांग्रेस ने आखिरकार बेलगाम होते अपने नेताओं पर चलाया अनुशासन का डंडा, पूछा क्‍यों न हो कार्रवाई

*10* पेट्रोल-डीजल पर मोदी सरकार कर सकती है कटौती, तत्काल राहत देने पर विचार,बिजनेस टुडे टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोलियम मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के बीच बैठक हो रही है

*11* मप्रः जब तक नहीं खुलता ताला, नहीं ग्रहण करूंगी अन्न- रायसेन के सोमनाथ मंदिर पहुंचकर बोलीं उमा भारती

*12* एमपी:बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल बोलीं- गोबर से चूल्हा जलाओ, गैस महंगी नहीं लगेगी,पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की बात करते हुए उन्होंने ऐसा कहा

*13* राजस्थान: एक दूसरे को औकात दिखाने पर आ गए अशोक गहलोत और गजेंद्र सिंह शेखावत, कहां तक जाएगी नहर की आड़ में रार

*14* उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत के एक महीने बाद पीएम मोदी से मिलने पहुंचे सीएम और डिप्टी सीएम, तय होगा नया लक्ष्य<<+D®2>>

*15* महंगाई की मार:देश में पेट्रोल डीजल और सीएनजी के दाम काफी तेजी से बढ़े हैं. इस वजह से कैब में सफर के लिए ढीली करनी होगी जेब, उबर ने 12 फीसदी तक बढ़ाया किराया

*16* LIC IPO: अप्रैल के अंत तक आ सकता है देश का सबसे बड़ा आईपीओ, लॉन्च पर फैसला जल्द होने की उम्मीद

*17* पाकिस्तान में ड्रामा: स्पीकर ने शहबाज की जगह नवाज शरीफ को बना दिया प्रधानमंत्री, सदन में जमकर लगे ठहाके

*18* SRH vs GT: सनराइजर्स हैदराबाद ने रोका गुजरात टाइटंस का विजय रथ, दर्ज की लगातार दूसरी जीत।

 

*सोना + ११४= ५२,१८५*

*चांदी + ३३८= ६७,३३०*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!