एचएएस निशांत तोमर ने संम्भाला अर्की एस डी एम का पदभार
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (22 मई) अर्की में एचएएस अधिकारी निशांत तोमर ने उपमंडलाधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले वह रामपुर में सेवाएं दे रहे थे। 2019 बैच के एचएएस अधिकारी निशांत तोमर कुमारसैन, उदयपुर और रामपुर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। मूल रूप से पांवटा साहिब के निशांत तोमर की प्रारंभिक शिक्षा पांवटा साहिब में ही हुई है। उन्होंने चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक और आईआईएम शिलांग से एमबीए किया है।

आईटी सेक्टर में चार साल तक कार्य करने के पश्चात वह प्रशासनिक अधिकारी बने। उन्होंने कहा कि अर्की में कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी। प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को वह लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। क्षेत्र के लोगों की राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं को जल्द से जल्द निपटने पर तेजी से काम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उपमंडल में बहुत से ऐतिहासिक देव स्थल व पर्यटन स्थान हैं। उस दृष्टि से क्षेत्र का सौंदर्यीकरण करने के लिए बढ़ावा दिया जाएगा जिसके लिए वह क्षेत्र के जनमानस से भी सुझाव लेंगे।