अर्की के दिवेश शर्मा का आईपीएल नीलामी में नाम शामिल।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो 15 दिम्संबर अर्की के क्रिकेटर दिवेश शर्मा का आईपीएल नीलामी में नाम शामिल हुआ है। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन की अर्की विधान सभा क्षेत्र के चंडी सेवडा़ से सम्बन्ध रखने वाले 22 वर्षीय दिवेश शर्मा तेज गेंदबाज है जो 140 कि0मी0 प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करते है।
दिवेश उभरता हुआ भारत एनसीए खिलाडी़ है जो गत वर्ष कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में अखिल भारतीय शीर्ष 10 की सूची में सर्वाधिक 28 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजो में दूसरे स्थान रहे।
दिवेश शर्मा ने हाल ही में लखनऊ सुपर जेंटस और मुंबई इंडियंस के टेल्स में भाग लिया है।
इस साल 19 दिसंबर को होने वाली आईपीएल नीलामी में दुनिया भर के 333 खिलाडि़यों में दिवेश शर्मा का नाम शामिल होने से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
बाघल टाइम्स से खास बातचीत कर उन्होंने कहा कि क्रिकेट की शुरुआत उन्होंने अपने होम ग्राउंड चंडी तथा शालाघट अर्जुन खेल मैदान से खेलना शुरू किया था इसके पश्चात उन्होंने हिमाचल के लिए जिला शिमला तथा जिला सोलन से खेलना शुरू किया था।
उन्होंने बताया कि आई पी एल की विश्व के अंतिम 333 खिलाड़ियों मे उनका नाम शामिल है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि वह इस सीजन मे आईपीएल के हिस्सा होंगे।