शनिवार को बाघल रियासत के राजमहल अर्की में नरसिंह देव मूर्ति की स्थापना की गई इस मौके पर क्षेत्र के लोगों ने मंदिर में माथा टेक आशीर्वाद प्राप्त किया। जानकारी देते हुए राज परिवार की बहू मयूराक्षी सिंह ने बताया कि राजमहल में स्थापित नरसिंह भगवान के मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया जिसके बाद मत्रोंचारण के पश्चात मूर्ति स्थापना की गई।
इससे पूर्व पांच दिनों तक ब्राह्मणों द्वारा विधिवत रूप से पाठ किया गया तथा अंतिम दिवस कंजक पूजन के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया।

इस मौके पर राज परिवार के कंवर नागेंद्र सिंह, कंवर राहुल देव सिंह सहित राज परिवार के अलावा पूर्व विधायक गोविंदराम शर्मा ,विधायक संजय अवस्थी ,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सतीश कश्यप, भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रतन सिंह पाल, जिला परिषद सदस्य आशा परिहार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र ठाकुर, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
