सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

             बाघल टाइम्स नेटवर्क

        सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें 18=अप्रैल= सोमवार

*1* पहले से थी हिंसा की तैयारी’, कोर्ट में बोली दिल्ली पुलिस, असलम और अंसार को 1 दिन की रिमांड पर भेजा गया

*2* जंहागीरपुरी हिंसा: ‘मैं झुकेगा नहीं’, कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते समय आरोपी अंसार ने दिखाई बेशर्मी

*3* रक्षा-सुरक्षा: अगले सीडीएस की नियुक्ति पर मंथन, सेवारत के साथ सेवानिवृत्त अधिकारियों के नाम पर भी हो सकती है चर्चा

*4* आरएसएस के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत बोले- संघ किसी का प्रतिस्पर्धी नहीं, धर्म व राष्ट्र उत्थान में कार्यरत संगठन

*5* कानून की नजर में लाउडस्पीकर का विरोध; सुप्रीम कोर्ट कर चुका है साफ- जबरन ऊंची आवाज मौलिक अधिकार का उल्लंघन

*6* कांग्रेस में प्रशांत किशोर की एंट्री होती है तो जी-23 का क्या होगा, क्या सिब्बल, आजाद जैसे दिग्गज PK को टिकने देंगे?

*7* अब कांग्रेस का पीके दांव: गांधी परिवार को चुनावी रणनीति के लिए प्रशांत किशोर का ‘जीत का मंत्र’ आया पसंद

*8* हिंदू-मुस्लिम मुद्दा उछाला जा रहा ताकि करोड़ों बेरोजगारों और अन्य मुद्दों की बात न हो,BJP सांसद वरुण गांधी ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम कोई मुद्दा नहीं है, यह मुद्दा केवल इसलिए है कि असली मुद्दों पर ध्यान ना दिया जाए. देश में बेरोजगारी चरम पर है

*9* विवाद के बीच दौरा: तीन दिन के लिए आज गुजरात आएंगे डब्ल्यूएचओ प्रमुख, भारत ने कोरोना से मौत के आंकड़ों पर जताई है आपत्ति

*10* कर्नाटक में नड्डा: भाजपा कार्यकर्ताओं से 2023 के चुनाव के लिए कमर कसने की अपील, कांग्रेस को बताया भ्रष्टाचार का पर्यायवाची

*11* कर्नाटक के हुबली में भी भड़की दिल्‍ली जैसी हिंसा, भीड़ ने किया थाने पर हमला, 12 पुलिसकर्मी घायल, 40 गिरफ्तार

*12* रणनीतिक लामबंदी: गैर-भाजपाई राज्यों के मुख्यमंत्रियों का मुंबई में लगेगा जमावड़ा, नए मोर्चे की तैयारी में जुटीं ममता बनर्जी

*13* यूपीः हिंदू-मुस्लिम एकता पर राजनेता निचोड़ रहे नींबू, विपक्ष पर निशाना साध बीजेपी के साक्षी महाराज बोले- पत्थर चले तो निकलेगा बुल्डोजर

*14* इस्तीफों का दौर: असम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष टीएमसी में शामिल, बंगाल में भाजपा विधायक ने छोड़ा राज्य समिति सचिव का पद

*15* राज ठाकरे जून में जाएंगे अयोध्या, बोले- लाउडस्पीकर नहीं हटे तो देंगे जैसे को तैसा जवाब

*16* जीएसटी काउंसिल: पांच फीसदी दर को खत्म करने का प्रस्ताव, तीन और आठ फीसदी के टैक्स स्लैब में लाने की तैयारी

*17* राजस्थान के पाली में आज से दूर होगा पानी का संकट, जोधपुर से वॉटर ट्रेन के जरिए पहुंचेगा पानी,स्पेशल वाटर ट्रेन 31 अप्रैल तक हर दिन 2 फेरे लगाएगी. वहीं 31 अप्रैल के बाद हर दिन 4 फेरे लेगी. पानी की परेशानी झेल रहे पाली जिले की राहत के लिए वाटर ट्रेन भेजी जा रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!