सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरे

          बाघल टाइम्स नेटवर्क

       सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरे 13- अप्रैल- बुधवार

1* अभी खत्म नहीं हुआ है कोरोना! स्वास्थ्य मंत्री ने दी सतर्क रहने की हिदायत; कहा- ‘कोविड कंट्रोल में है लेकिन गया नहीं है इसलिए सावधानी जरूरी है

*2* कोरोना : बदल रहा है वायरस, केंद्र सरकार ने दिया गहन निगरानी बढ़ाने का आदेश, एहतियात बरतना जरूरी

*3* रूस से ईंधन खरीदने को लेकर दबाव बनाने में जुटी अमेरिकी लाबी को विदेश मंत्री जयशंकर का दो टूक जवाब

*4* हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेश मंत्री जयशंकर का संबोधन, बोले- 44 लाख प्रवासियों ने अमेरिकी समाज में भारत की छवि को परिभाषित किया

*5* पंजाब सरकार ने दिया निर्देश, कहा- खास दुकान से किताब और यूनिफॉर्म खरीदने को नहीं बोल सकते प्राइवेट स्कूल.

*6* भूमि अधिग्रहण का काम लगभग पूरा, रेल मंत्री को रोज भेजी जा रही रिपोर्ट… भारत में जल्द साकार होगा बुलेट ट्रेन का सपना

*7* 2027 में पूरा होगा बुलेट ट्रेन का सपना, सूरत-बिलिमोरा रूट पर 2026 से ट्रायल रन

*8* देवघर में रोपवे पर फंसे 46 लोगों को 46 घंटे के ऑपरेशन के बाद बचाया गया, तीन की मौत.

*9* महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे की तबीयत बिगड़ी,उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में कराया गया भर्ती

*10* 3 मई तक मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद होने चाहिए, वरना हम स्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएंगे: मनसे चीफ राज ठाकरे

*11* नालंदा में नीतीश कुमार से महज 15 फीट की दूरी पर विस्फोट, आरोपी गिरफ्तार

*12* करौली हिंसा: पूर्व CM वसुंधरा ने करौली कलेक्टर-SP को दी नसीहत, बोलीं- याद रखना समय एक सा नहीं रहता,

*13* ऊबर, ओला, ऑटो… किराया बढ़ने के साथ मुसीबत में आम लोग, दर्द समझने वाला कोई नहीं!पेट्रोल—डीजल और सीएनजी पर बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की परेशानी बढ़ा दी है। जिसके बाद से नौकरी पेशा करने वालों को अतिरिक्त जेब ढीली करनी पड़ रही है

*14* फिर लगा महंगाई का झटका: मार्च में खुदरा महंगाई 6.95 फीसदी की दर से बढ़ी, सरकार ने जारी किए आंकड़े

*15* पिछले एक साल में तेजी से बढ़ी महंगाई, खाने-पीने के सामान से लेकर एजुकेशन और फ्यूल तक सबकुछ हो गया महंगा

*16* न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में रेलवे स्टेशन पर फायरिंग, कइयों को लगी गोली; गैस मास्क पहनकर आए थे हमलावर

*17* यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा, रूस कर सकता है रासायनिक हथियारों का उपयोग; डर की वजह से लोगों का पलायन शुरू

*18* CSK vs RCB: दुबे-उथप्पा के तूफान के बाद दीक्षाना-जडेजा का कमाल, चेन्नई को मिली पहली जीत

 

*सोना + ७०६= ५२,८८५*

*चांदी + १,४६४= ६८,७५८*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!