सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

            बाघल टाइम्स नेटवर्क

     सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें 04- अप्रैल- सोमवार              

*1* 2021-22 में 418 अरब डॉलर का हुआ निर्यात,पीयूष गोयल बोले- ‘आरआरआर’ की तरह अर्थव्यवस्था भी बना रही रिकॉर्ड

*2* पीएम के साथ बैठक में वरिष्ठ नौकरशाहों ने कहा, कई राज्यों की लोकलुभावन योजनाएं ठीक नहीं, श्रीलंका जैसा हो सकता है हश्र

*3* NCP चीफ शरद पवार ने कहा- भारत में न हो ‘पुतिन’ जैसा नेता, लोकतंत्र के लिए मजबूत विपक्ष की ज़रूरत,

*4* केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान पर NCP अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि देश में मजबूत विपक्ष होना ही चाहिए और इसमें कांग्रेस की अहम भूमिका है.

*5* राज्यसभा में कांग्रेस का सिमट रहा दायरा, अब 17 राज्यों से नहीं बचा एक भी सांसद

*6* चीन सीमा पर 2020 से जारी है गतिरोध, LAC पर अपनी तैयारियों की समीक्षा करेगी भारतीय सेना

*7* ‘सबके लिए न्याय…पर तुष्टीकरण किसी का नहीं’ केंद्रीय मंत्री ने बताया मोदी सरकार का सिद्धांत

*8* महाराष्ट्र : नासिक के नजदीक पवन एक्सप्रेस ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, पांच यात्री घायल

*9* गोवा में हुआ विभागों का बंटवारा, CM सावंत गृह और वित्त विभाग की सभालेंगे कमान

*10* उत्तर प्रदेश में आज शुरू होगा स्कूल चलो अभियान, सीएम योगी करेंगे आगाज

*11* लखीमपुर हिंसा केस में आशीष मिश्र की जमानत को चुनौती वाली याचिका पर आज सुनवाई

*12* आज फिर महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल,पेट्रोल-डीजल के दाम में 40 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है

*13* गैस के बढ़ते दाम से लोगों का बुरा हाल, पर ONGC और RIL की अरबों डॉलर में बढ़ेगी आय- रिपोर्ट

*14* पाकिस्तान: सियासी उथल-पुथल पर चीन की बारीक नजर, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सदन भंग करने की समीक्षा करेंगे, गैर कानूनी कदम न उठाएं

*15* श्रीलंका में बेकाबू हालात, इमरजेंसी के बीच पूरी कैबिनेट ने दिया इस्तीफा, लेकिन PM बने रहेंगे राजपक्षे

*16* रूस ने मिसाइल हमले से ओडेसा में ऑयल रिफाइनरी को किया तबाह, रूस-यूक्रेन के बीच आज फिर होगी वार्ता

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!