
अर्की में तेज रफ्तार कार ने महिला को मारी टक्कर, मामला दर्ज।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 10 मार्च ) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत न्यू बस स्टैंड के पास एक कार की टक्कर से दुर्घटना का मामला सामने आया है।
पुलिस में शिकायतकर्ता रामवती पत्नी चैतन सिंह, गांव धरैल डाकघर बथालंग तहसील अर्की (सोलन) आयु 45 साल के ब्यान पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
शिकायतकर्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वह एडीए कार्यालय अर्की में कर्मचारी कार्यरत है। आज वह एडीए कार्यालय से एडीए अधिकारी को फाईल देने के लिए अर्की कोर्ट में गई थी। जब वह दोपहर करीब 12:15 बजे अपने कार्यालय को वापिस जा रही थी तो पुलिस थाना अर्की के मेन गेट से आगे तहसील सड़क पर मांजू चौक की ओर से एक काले रंग की कार न० एचपी 11ए० -9466 तेज रफ्तार से आई जो सड़क की बाईं साइड से उसे पीछे से टक्कर मारकर मौके से चली गई। इस कार की टक्कर लगने से वह वहीं सड़क पर गिर गई। इस हादसे में उसकी दाहिनी टांग, कुल्हे व बाईं बाजू में कई चोटें लगी है।
आसपास के लोग महिला को नागरिक चिकित्सालय अर्की ले गए जिसके बाद चिकित्सकों ने घायल महिला को शिमला के आई जी एम सी के लिए रेफर कर दिया
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस ने अपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।