
हिन्दू जागृति मंच ने नागरिक चिकित्सालय अर्की को सौंपी 8000 रोगी जाँच एवं रेजिस्ट्रेशन पर्चीयां
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (02 फरवरी)शुक्रवार को नागरिक चिकित्सालय अर्की में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ( बी. ऍम. ओ.) कार्यालय में हिन्दू जागृति मंच के सदस्यों ने कार्यालय में अधिकारी एवं कर्मचारियों से भेंट की ।इस अवसर पर मंच के सदस्यों ने बीएमओ कार्यालय में 8000 रोगी जाँच एवं रेजिस्ट्रेशन पर्चीयां सोंपी।
इस मौके पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर कार्यालय ने इस नेक काम के लिए हिन्दू जागृति मंच के कार्यकर्ताओं का आभार जताया तथा इस कार्य को सभी के लिए अनुकरणीय बताया।
इस अवसर पर हिन्दू जागृति मंच के अध्यक्ष नवीन गुप्ता, कोषाध्यक्ष गगन कुमार, संयोजक विजय भारद्वाज, संरक्षक हेमंत शर्मा, एवं सदस्य आशीष मोदगिल, भूषण वर्मा, एम एल शर्मा, मस्त राम शर्मा आदि उपस्थित रहे।
