स्वीप टीम ने युवा खिलाड़ियों को मतदान के प्रति किया जागरूक
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (30 मार्च) शनिवार को स्वीप टीम विधानसभा क्षेत्र अर्की 50 ने आईटीआई अर्की में चल रही चार दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विभिन्न आईटीआई से आए युवा खिलाड़ियों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
नोडल ऑफिसर स्वीप टीम अर्की यशपाल शर्मा ने बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवाओं का मतदान में भाग लेना अति आवश्यक है। मतदान केवल अधिकार नहीं है बल्कि युवाओं का कर्तव्य भी है।
इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी डॉ हेमराज सूर्य ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं का मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है और जो अपनी आयु 1 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं। वे वोटर हेल्पलाइन पोर्टल के माध्यम से अपने आप को पंजीकृत करवा सकते हैं।साथ ही उन्होंने युवा आईटीआई प्रशिक्षुओ से अपील करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
इस अवसर पर आईटीआई प्रधानाचार्य अजय ठाकुर और आईटीआई ईएलसी इंचार्ज शिशुपाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।