सोलन ,अर्की, दाड़लाघाट , कंडाघाट ,बागा में कब और कहां होगी वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट । पढे़ पूरी खबर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 08 दिसंबर ) हिमाचल प्रदेश सड़क एवं परिवहन विभाग ने अलग-अलग स्टेशनों पर वाहनों की पासिंग 4 दिसंबर से शुरु कर दी है।
विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वाहनों की पासिंग व ड्राइविंग टैस्ट के लिए अलग-अलग तिथियां निर्धारित की गई है।
जिसके अनुसार परवाणु में 04 दिसंबर, सोलन में 08, 18, 29 दिसंबर, दाड़लाघाट में 11, 19, 30 दिसंबर, बागा में 15 दिसंबर, कंडाघाट में 23 दिसंबर तथा कसौली में 21 दिसंबर को वाहनों की पासिंग होगी।
इसके साथ ही ड्राइविंग टैस्ट के लिए भी अलग-अलग स्टेशनों के लिए अलग-अलग तिथियां तय की गई है।
जिसके अनुसार परवाणू में 04 दिसंबर, सोलन में 06, 07, 26, 27 दिसंबर, दाड़लाघाट में 11, 30 दिसंबर, बागा में 15 दिसंबर, कंडाघाट में 23 दिसंबर, कसौली में 21 दिसंबर को ड्राइविंग टैस्ट होगा।