सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

           बाघल टाइम्स नेटवर्क

    सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें 07- अप्रैल- गुरूवार              

*1* भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ने दस्तक दी है. मुंबई में कोरोना वायरस के XE वैरिएंट (C0vid XE Variant) का एक मरीज मिला है. बता दें कि इस नए संस्करण का पहली बार UK में पता चला था

*2* Corona : मुंबई में मिला नया वैरिएंट XE नहीं, जांच के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने मांगा डेटा

*3* केंद्र ने बुधवार को राज्यसभा को सूचित किया कि पिछले पांच वर्षों में जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से घुसपैठ के प्रयासों में चार गुना गिरावट आई है

*4* राज्यसभा से भी पारित हुआ अपराधियों की पहचान की प्रक्रिया से जुड़ा बिल, अमित शाह बोले- मानवाधिकार कभी एकतरफा नहीं हो सकता

*5* ऑपरेशन गंगा: विदेश मंत्री बोले- पीएम मोदी के कहने पर रूस और यूक्रेन ने रोकी थी गोलीबारी, तब हो पाई कई छात्रों की वतन वापसी

*6* NEET UG 2022: 17 जुलाई को होगी परीक्षा, एनटीए ने जारी किया शेड्यूल, पहली बार भारत से बाहर 14 शहरों में बनेंगे परीक्षा केंद्र

*7* संसद: रेल मंत्री ने कहा- अगले तीन वित्तीय वर्षों में 100 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल स्थापित करेगा रेलवे

*8* जम्मू-कश्मीर: बार्डर पहुंचे राकेश टिकैत की पाकिस्तान को दो टूक, कहा- शांति से रहे, यही उसके हित में

*9* सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी : कल्याणकारी योजना लाने से पहले वित्तीय असर तो देखें, ताकि सिर्फ ‘जुमला’ बनकर ना रह जाए

*10* कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड में लगी आग, पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल जारी, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया है

*11* सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ के खाते में एक और उपलब्‍ध‍ि, रोजगार उपलब्ध कराने में नंबर वन बना उत्तर प्रदेश

*12* यूपीए के नेतृत्व के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैंने कई बार कहा है कि मुझे यह जिम्मेदारी लेने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैंने संजय राउत की संपत्तियों को कुर्क करने के मामले को प्रधानमंत्री के सामने रखी, उनके खिलाफ यह कार्रवाई हुई क्योंकि वह सरकार के खिलाफ बोलते हैं?

*13* एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अगले विधानसभा चुनाव के बाद महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ही सत्ता में वापस आएगी

*14* भाजपा का स्थापना दिवस:  BJP की शोभायात्रा से वसुंधरा समर्थकों ने बनाई दूरी, BJP प्रदेश अध्यक्ष पूनिया बोले- 2023 में खिलाएंगे कमल

*15* मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का भाजपा पर महंगाई-कर्ज को लेकर हमला, कहा श्रीलंका जैसे हालात मगर हिंदू धर्म खतरे का दिखाया जा रहा डर

*16* अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, 11 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन

*17* नागपुर:50 रुपये से कम का पेट्रोल नहीं मिलेगा…तेल को लेकर होने लगा झगड़ा तो पंप मालिक ने लगाया नोटिस,

*18* 10 रुपये लीटर महंगा हुआ पेट्रोल, 4 महीने की कसर 15 दिन में पूरी! अभी और बढ़ेंगे दाम?

*19* गर्मी का कहर! अभी और झुलसेगा उत्तर भारत, कही इलाकों में टूटेंगे सारे रिकॉर्ड

*20* मुश्किल समय में भारत कर रहा मदद, श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर अर्जुन रणतुंगा ने की पीएम मोदी की तारीफ

 

*सोना + २४९= ५१,६२०*

*चांदी + १४२= ६६,३४०*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!