Follow us on Social Media
समीर हेड ब्वॉय मनीषा बनी हेड गर्ल । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग में निर्वाचक गतिविधि से हुआ मतदान
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (21मई) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग में निर्वाचक साक्षरता गतिविधि के रूप में हैड ब्वॉय और हेड गर्ल का निर्वाचन मतदान के द्वारा किया गया। जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यापक कमल कांत गौतम ने बताया कि
इस निर्वाचन प्रक्रिया के मुख्य पर्यवेक्षक वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ देवीचन्द तथा प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता हुकम गौतम के नेतृत्व में समस्त अध्यापकों द्वारा विधिवत चुनाव करवाये गए।
चुनाव प्रभारी ने बताया कि हेड गर्ल के लिए पांच छात्राओं तथा हेड ब्वाय के लिए दो छात्रों के नामांकन प्राप्त हुए यह सभी नामांकन छंटनी में उचित पाये गए। उम्मीदवारों ने अपना प्रचार नियमानुसार सीमित समय में पूरा किया। बुधवार को विद्यालय में उपस्थित 142 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। जिसमें हेड ब्वॉय के लिए समीर 23 मतों से विजयी हुए।
इसी तरह हेड गर्ल के लिए मनीषा ने 63 मतों से यह चुनाव जीता। चुनाव प्रक्रिया के पश्चात निर्वाचित हेड ब्वॉय तथा हेड गर्ल ने कर्तव्य निष्ठा की शपथ ली।
प्रधानाचार्या मोनिका गुप्ता ने दोनों विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि
कि हम लोकतांत्रिक देश में रहते हैं इस गतिविधि के द्वारा छात्र लोकतन्त्र के महत्त्व तथा अपने मत का सदुपयोग सीखते हैं।