शिमला में लैंडस्लाइड, दो मजदूरों की मौत, बाल -बाल बचे पांच
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (06 फरवरी) राजधानी शिमला में लैंडस्लाइड की एक बड़ी घटना सामने आई है। इस घटना मे दो मजदूरों की लैंडस्लाइड में दबने से उनकी मौत हो गई जबकि वहां मौजूद पांच अन्य मजदूर बाल-बाल बच गए।
जानकारी के मुताबिक सोमवार तथा मंगलवार की मध्य रात्रि अश्वनि खड्ड के समीप एक क्रशर के पास पहाड़ी से भारी लैंडस्लाइड आया और वहां काम कर रही लेबर के लोग इसकी जद में आ गए।
तड़के 4 बजे हुए इस लैंडस्लाइड से क्रशर की साइट पर हड़कम्प मच गया और भारी-भरकम पत्थरों की चपेट में आकर दो मजदूर दब गए। वहीं पांच अन्य मजदूरों ने भागकर जान बचाई। हादसे के तुरंत बाद पुलिस व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि दो मजदूरों की दबने से मौत हुई है। पांच को बचा लिया गया है। मृतक मजदूरों की शिनाख्त कर ली गई है। मृतकों की पहचान राकेश (31) पुत्र विलास राम बिहार व राजेश(40) पुत्र जोगेंद्र राम बिहार के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टतया यह हादसा लैंडस्लाइड के कारण सामने आया है औऱ इसकी जांच की जा रही है।