शालाघाट में प्राइवेट बस ने दुकानदार को मारी टक्कर ,आई जीएमसी रेफर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (01 दिसंबर)पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत शालाघाट में प्राइवेट बस ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी जिस कारण वह घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा उसे अर्की हॉस्पिटल ले जाया गया जंहा से चिकित्सकों ने उसे आईजीएमसी के लिए रेफर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण दत्त उम्र 55 साल गांव शंगढोल डाकघर दानोघाट (अर्की) जो कि अर्की शालाघाट मे दुकान करता है आज सुबह अपनी दुकान के सामने से सड़क पार कर रहा था कि एक प्राइवेट बस (जामली शिमला)ने उसे टक्कर मार दी जिसे घायल अवस्था में अर्की हॉस्पिटल लाया गया जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे आईजीएमसी के लिए रेफर कर दिया।
उधर पुलिस मौके पर पहुँच गई है।