लक्ष्य शिक्षण संस्थान में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का हुआ समापन

लक्ष्य शिक्षण संस्थान में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का हुआ समापन



बाघल टाइम्स

 

अर्की ब्यूरो (28 जुलाई)  लक्ष्य शिक्षण संस्थान अर्की में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के अंतिम दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व प्रदेश समन्वयक दिलीप ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। सर्व प्रथम मुख्यातिथि द्वारा सरस्वती मां का दिप प्रज्वलन किया पश्चात लक्ष्य शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष पी0एल0 गुप्ता व मैनेजिंग डाएरेक्टर आकाश गुप्ता ने उपस्थित मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों को शॉल टोपी देकर सम्मानित किया।

 

इस अवसर पर मुख्यातिथि दिलीप ठाकुर ने उपस्थित स्वयंसेवियों को एनएसएस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना 1969 में शुरू की गई थी। आज देश मे 43 लाख व प्रदेश में 95 हजार 500 स्वयं सेवी है। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों में एकता, सामाजिक कार्य,आंतरिक विकास, किसी भी क्षेत्र में लीडर शिप की तैयारी स्वावलम्बन,सेवा भावना, व सहायता, लड़के लड़की द्वारा सभी कार्य करने व हर वर्ग जाति कर्म में समानता, श्रमदान की भावना उतपन्न करना है। पश्चात जिला समन्वयक डी0आर0 भट्टी ने भी जिला में एनएसएस की चल रही गतिविधियों की जानकारी दी।

इस मौके पर एनएसएस छात्र व छात्राओं स्वयंसेवियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पहाड़ी नृत्य एवम देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर सभी स्वयंसेवियों को पारितोषिक वितरण किया गया एवम लड़को में बेस्ट वालिंटियर आर्यन भार्गव व लड़कियों में भूमिका का चयन किया गया।

 

इस मौके पर लक्ष्य शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष प्रेम गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश गुप्ता, जिला समन्वयक डी0आर0 भट्टी,मास्टर ट्रेनर मोहित शर्मा एनएसएस, राष्ट्रीय सेवा अधिकारी निधि चौहान व सावित्री रघुवंशी एवम डीपी जुगल किशोर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!