
रास्ता रोककर गाली गलौज और पैसे छीनने का मामला हुआ दर्ज
बाघल टाइम्स

दाडलाघाट ब्यूरो (29 जून) पुलिस थाना दाडलाघाट के अंतर्गत एक व्यक्ति का रास्ता रोककर मारपीट करने की शिकायत दर्ज हुई है पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार प्रकाश चन्द पुत्र गोरखु राम गांव बस्याणा डा0 चाखड़ अर्की ने शिकायत दी है कि मेहर चन्द और उसका बेटा मुकेश जो कि चाखड़ गांव के रहने वाले है उन्होंने बस्याणा नाला के पास इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की और इसकी जेब से 15 हज़ार रुपए भी छिन लिए जिसके बाद यह किसी तरह अपनी जान बचाकर वहाँ से भाग गया और वो अपनी गाड़ी लेकर इसके पिछे भागे इसके बाद जब वह कैंची मोड़ के पास पहुँचा तो फिर से गाली गलोच करने लगे।
मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।