राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में राष्ट्रीय आविष्कार योजना के तहत लगी प्रदर्शनी
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो (27 जनवरी) शनिवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में राष्ट्रीय आविष्कार योजना के तहत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया l इसमें विद्यालय के विज्ञान एवं गणित विषय में रुचि रखने वाले 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया और विभिन्न प्रदर्शनियों का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्ति अधिशासी अभियंता रमेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे ।
इस अवसर पर प्रदर्शनी के संयोजक विद्यालय प्रधानाचार्य हेमराज गौड़ ,एसएमसी अध्यक्ष कुलदीप शर्मा सहित कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।