राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुम्हाला में वार्षिक समारोह का हुआ आयोजन
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (19 दिसम्बर) मंगलवार को रा० प्रा० पा० कुम्हाला ( शिक्षा खंड कंडाघाट) में सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । , कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पाठशाला प्रभारी कृष्णकांत शर्मा ने बताया की इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।उन्होंने बताया कि इस दौरान निपुण मेले की प्रदर्शनी भी लगाई गई व बच्चों को पारितोषिक भी दिए गए।
इस मौके पर एस एम सी प्रधान ने बतौर मुख्यतिथि तथा गांव के वरिष्ठ एवं सेवा निवृत लोगों ने शिरकत की।