राआवमा विद्यालय भूमती में मतदाता साक्षरता क्लब ने निकाली रैली
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (18 नवम्बर) शनिवार को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में मतदाता साक्षरता क्लब द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस मौके पर करीब डेढ सौ छात्र – छात्राओं ने स्थानीय बाजार में रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यापक चंद्रमणी महंत ने बताया कि
रैली का संचालक राजनीतिक शास्त्र के प्रवक्ता रमेश कुमार तनवर ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य हेमराज गौढ ने छात्रों को मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम को घर-घर तक पहुंचाने का आवाहन किया है।
इस मौके पर विद्यालय सटाफ मौजूद रहा।