मुख्यमंत्री ने न्यू शिमला में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र का उद्घाटन किया
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (26 जून) मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज न्यू शिमला में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नशे की बुराई समाप्त करने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इस प्रयास को सफल बनाने में समाज के हर वर्ग का सहयोग आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि इस बुराई से निपटने के लिए नशा मुक्ति अभियानों में सभी वर्ग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र की सफलता लोगों की सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करती है। प्रत्येक व्यक्ति को राज्य से नशे के समूल नाश और युवाओं के स्वस्थ उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, विधायक हरीश जनारथा और मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, उपायुक्त आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी, श्री राम अस्पताल के नशामुक्ति विभाग के प्रमुख डॉ. हरिंदर जीत सिंह सेखों भी इस अवसर पर उपस्थित थे।