प्राथमिक पाठशाला बडोग में निपुण मेले की अभिभावकों को दी जानकारी।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 27 जनवरी ) प्रारंभिक शिक्षा खंड धुंदन के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला बडोग में केंद्राध्यक्ष कामेश्वर वर्मा की अध्यक्षता में निपुण मेला का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रारंभिक शिक्षा खंड, धुंदन के खंड शिक्षा अधिकारी, श्याम लाल वर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया तथा बडोग पंचायत के प्रधान योगराज चौहान विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्यातिथि ने अभिभावकों को निपुण भारत मिशन व निपुण मेला के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि इस पाठशाला में मनाया गया निपुण मेला शिक्षा खंड धुंदन व अर्की दोनों शिक्षा खंडो में श्रेष्ठ रहा। उन्होनें यह भी कहा कि इस पाठशाला के बच्चे जिला स्तरीय निपुण मेले के लिए जरूर जाएंगे।
इस आयोजन के लिए स्थानीय निवासी शेर सिंह (बडोग) ने 11000 रूपये, प्रकाश सिंह (स्वावा) ने 5100 रूपये लायक राम (सरोग) ने 5100 रूपये दान दिए।
इस दौरान अभिभावकों से विभिन्न प्रकार की मनोरंजक गतिविधियां करवाई गई। जिनमें कुर्सी दौड़, बिंदी लगाओ और निशाना लगाओ आदि रोचक गतिविधियां करवाई गई। मुख्यातिथि ने सभी विजेता बच्चों व माताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्थानीय लोग, अभिभावक तथा अध्यापक व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।