दाड़लाघाट पुलिस ने पैट्रोल पंप पर चोरी करने वाले 3 आरोपी किये गिरफ्तार।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 15 जनवरी ) रविवार को पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत चमाकडी़पुल में चोरी की एक घटना सामने आई है।
जिसमें चमाकडी़ पुल निवासी दिनेश कुमार ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि रविवार 13 जनवरी रात्रि को शातिरों ने चमाकडी़ पुल स्थित 2 साल से बंद पडे़ पैट्रोल पंप आॅफिस के ताले तथा सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिये है।
शातिर आफिस के अंदर रखे सामान एलईडी टीवी, आग बुझाने के यंत्र, वाटर कुलर, जैनरेटर की बैटरी, गाडी़ का टायर, युपीएस तथा 9 लोहें की प्लेंटे चुरा ले गये है।
पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर इसकी जांच पड़ताल शुरु की तो पुलिस अन्वेषण अधिकारी ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के विश्लेश्ण के आधार पर चोरी की इस वारदात में संलिप्त 3 आरोंपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जिनमें पहला आरोपी विनीत कुमार, गांव पसलवाला, दूसरा आरोपी ललित कुमार गांव जखोली( अर्की) तथा तीसरा आरोपी जतिन टूटी कंडी, शिमला का है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को अर्की के धुंदन से गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें आज अदालत में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
जांच के दौरान पुलिस ने इन आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई पिकअप न0 एचपी 63ए-0547 को भी कब्जे में ले लिया और इसमें चुराया गया सामान भी बरामद कर लिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि आरोपियों को आज अदालत मे पेश किया गया जिन्हे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है तथा मामले से जुडी़ जांच जारी है।