दाड़लाघाट पुलिस ने ढाबे से 326 ग्राम चरस की बरामद
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो ( 01 फरवरी ) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत शिमला मण्डी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक ढाबे से 326 ग्राम चरस बरामद करने का मामला सामने आया है।
पुलिस को भराडी़घाट से गुप्त सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग-205 पर डिनण गांव के पास मिनाक्षी ढाबा में भारी मात्रा में चरस मौजूद है। यदि उसके ढाबे की तालाशी की जाए तो भारी मात्रा में चरस बरामद हो सकती है।
पुलिस ने मौके पर पंहुचकर ढाबा मालिक की मौजूदगी में ढाबे की तलाशी ली। जिसमें तलाशी के दौरान 326 ग्राम चरस बरामद की गई।
पुलिस ने ढाबा मालिक पर अपने ढाबे में चरस रखने के जुर्म में एनडी0पीसी0 की धारा 20 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।