बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (19 जून)ब्लॉक कांग्रेस अकी की कार्य कारिणी की बैठक अध्यक्ष सतीश कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें ब्लॉक पदाधिकारियों के इलावा जिला डेलिगेटस व विशेष आमन्त्रित सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में पदाधिकारियों ने अपने विचार प्रकट किये तथा आगामी 2024 के लोकसभा चुनावो मे पार्टी प्रत्याशी को अर्को विधानसभा से भारी लीड दिलवाने को लेकर रणनीति तैयार की।
बैठक को सम्बोधित करते सतीश कश्यप ने कहा कि ब्लाक कार्यकारिणी की बैठक नियमित तीन माह मे एक बार आयोजित की जाएगी और सभी पदाधिकारियों की बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होने पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन कमेटियों का गठन नहि हुआ है उन बुथ कमेटियों का गठन 2 जुलाई तक पूर्ण कर प्रस्तुत करें।
उन्होंने कहा कि इस इसके लिए विभिन्न पंचायतो में जल्द ही बैठकें आयोजित की जायेगी ।
इस अवसर पर जगदीश ठाकुर,कमलेश शर्मा,विद्यासागर ,मोहन सिहं ठाकुर रोशन लाल शर्मा प्यारे लाल, राजेन्द्र रावत,हेमन्त वर्मा ,संजय ठाकुर , सी0डी0 बंसल, सुनीता गर्ग, निर्मल पुण्डीर, गंगाराम जय सिंह ठाकुर,
नेहरू लाल ,बीमला ठाकुर देवकली गौतम, सीमा शर्मा सरिता रानी, हरीश कुमार अनिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।