ड्रेनेज व डंगे के कार्यों मे तेजी लाए विभाग :अवस्थी
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (29 जून) शनिवार को कुनिहार नालागढ़ मार्ग पर गंबर पुल में हुए नुकसान का सीपीएस संजय अवस्थी ने जायज़ा लिया तथा विभाग के अधिकारयों को तुरंत कार्य करने के आदेश दिए।
बता दें बीते सोमवार को भारी बारिश के चलते गंबरपुल के आसपास की दुकानों तथा एक ढाबे में पानी घुसने से नुकसान हो गया था तथा सड़क मार्ग भी अवरूद्ध हो गया था जिसके पश्चात सीपी एस संजय अवस्थी तथा स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुँचकर तुरंत कार्यवाही करने का आदेश दिए थे ।
इसी कड़ी में शनिवार को सीपीएस संजय अवस्थी ने मौके का जायजा लिया तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज, व डंगे के कार्यों मे तेजी लाने के आदेश दिए।

इस मौके पर एसडीएम यादविंदर पॉल लोक निर्माण विभाग के एसडीओ जी एन शर्मा जूनियर इंजीनियर पुनीत शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।