डाइट मनी में पांच गुणा बढ़ोतरी पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (22 फरवरी) पुलिस विभाग के एक प्रतिनिधिमण्डल ने पुलिस महानिदेशक संजय कुंडु के नेतृत्व में आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की और डाइट मनी में पांच गुणा बढ़ोतरी के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने इस बार के बजट में पुलिस कर्मियों की डाइट मनी को बढ़ाकर एक हजार रुपये करने की घोषणा की है। प्रतिनिधिमण्डल ने इसे ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि पूर्व में किसी भी सरकार द्वारा इस तरह का प्रभावी कदम नहीं उठाया गया।
इस अवसर पर विधायक संजय रत्न भी उपस्थित थे।