जेबीटी, टीजीटी, लेक्चरर से लेकर कालेज कैडर तक वैकेंसी के आधार पर गेस्ट टीचर होंगे नियुक्त,शिक्षा निदेशक करेंगे चयन
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (14 जनवरी) हिमाचल सरकार के मंत्रिमंडल द्वारा कॉन्ट्रैक्ट या रेगुलर भर्तियों के बजाय गेस्ट टीचर भर्ती पॉलिसी लाने के फैसले बाद सरकार ने ड्राफ्ट को फाइनल कर दिया है।
नई पॉलिसी के अनुसार जेबीटी, टीजीटी, लेक्चरर से लेकर कालेज कैडर तक वैकेंसी के आधार पर ऐसे गेस्ट टीचर नियुक्त किए जाएंगे। मैरिट से सिलेक्शन होगा और प्रारंभिक और उच्च शिक्षा निदेशक ही इस प्रक्रिया को पूरा करेंगे।
स्कूल में स्थानीय उम्मीदवार जैसी कोई शर्त नहीं होगी। यानी निदेशालय स्तर पर ही आवेदन लिए जाएंगे और वहीं से नियुक्ति दी जाएगी। जमा दो, टेट, नेट-सेट की मैरिट से 3000 के आसपास गेस्ट टीचर सिलेक्ट किए जाएंगे, जो शुरुआती दौर में सिर्फ दो साल के लिए जाएंगे। एक साल के बाद इनका स्कूल भी बदल दिया जाएगा।
एलिमेंटरी में रोज कम से कम तीन घंटे पढऩा होगा, जबकि हायर में मैक्सिमम चार पीरियड एक टीचर को मिलेंगे। इन्हें 15000 से 30000 रुपए के बीच में हर महीने भुगतान होगा और ट्राइबल तथा हार्ड एरिया में हर महीने 2000 रुपए इंसेंटिव भी दिया जाएगा।
शहरी क्षेत्र में इस तरह के शिक्षक नियुक्त नहीं होंगे। वर्तमान में शिक्षा विभाग में करीब 11000 वेकेंसी चल रही है। केवल बोनाफाइड हिमाचली ही आवेदन के लिए पात्र होंगे और मैरिट के आधार पर काउंसिलिंग भी दोनों शिक्षा निदेशालय ही करेंगे।
एसडीएम या किसी अन्य अधिकारी की अध्यक्षता में कोई कमेटी नहीं बनेगी। मैरिट का फार्मूला तैयार करने को लेकर अभी मॉड्यूल वर्कआउट हो रहा है। शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने दोनों शिक्षा निदेशकों से अपनी वैकेंसी की लिस्ट भेजने को कहा है। नई शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले इन भर्तियों करने की योजना है।