जघून (बाड़ीधार) के पास हेल्पर समेत ढांक से गिरी जेसीबी मशीन
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 11 जनवरी ) रविवार को पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत जघून पंचायत के समीप ढांक से एक जेसीबी गिरने का दिल दहला देने वाला मामला आया है। हादसे में जेसीबी के साथ हेल्पर ढांक से करीब 350 फुट नीचे गिर गया। जिसकी मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेसीबी चालक सुनील कुमार निवासी गांव चुटेड़ डा0 भांदल, तहसील सलूणी, जिला चंबा ने बताया कि जघून पंचायत में जेसीबी मशीन से कटिंग का कार्य चल रहा था। वह वहां पर जेसीबी मशीन से कार्य कर रहा था।
शाम को जब उसने काम बंद कर दिया तो जेसीबी मालिक ने उससे कहा कि लिंक रोड चडयांड में मिट्टी गिरी हुई है और वह जेसीबी मशीन लेकर वहां चला जाएं। वह रात को जेसीबी मशीन लेकर लिंक रोड़ चडयांड पंहुचा तथा उसके साथ हेल्पर मुकेश कुमार भी था। वहां सड़क पर थोडा ही काम था इसलिए वे जल्दी निपट गए। उसने जेसीबी मशीन सड़क के किनारे खड़ी कर दी तथा हेल्पर मुकेश जेसीबी की अंदर से सफाई कर रहा था तो उसने उसको कहा कि जिसका काम किया है वह उससे पैसे लेकर आ रहा है।
उस व्यक्ति का घर भी पास ही था । वह पैसे लेने वहां चला गया तो थोड़ी देर बाद ही वहां बच्चों ने कहा कि जेसीबी मशीन ढांक से नीचे गिर गई है। यह सुनकर वह फटाफट मौके पर पंहुचा तो उसने देखा की जेसीबी मशीन करीब 350 फुट नीचे गिर गई थी। इस दौरान वहां मौके पर स्थानीय लोग भी इकट्ठे हो गए। घटनास्थल पर हेल्पर मुकेश कुमार जेसीबी मशीन के साथ बुरी तरह से घायल अवस्था में गिरा पड़ा हुआ था। जेसीबी मशीन चालक सुनील कुमार का कहना है कि यह हादसा हेल्पर मुकेश कुमार की लापरवाही व जेसीबी मशीन से छेड़छाड़ करने के कारण हुआ है।
पुलिस ने आई0पी0सी0 पी0एस0 की धारा 287, 336 के अंतर्गत मामला दर्ज कर इस घटना की छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डी एस पी संदीप शर्मा ने की है।