अर्की में हुआ बडेरे का आयोजन किया
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (02 जुलाई) नगर पंचायत के वार्ड नबर 2 में स्थित मंढोढ़ देवता के मन्दिर में रविवार को बडेरे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्ष्ज्ञता पूर्व पार्षद बालक राम ने की। इस मौके पर 50 किलों सुजी का हलवा बनाया गया तथा लोगों को बांटा गया।
इस अवसर पर भजन किर्तन भी किया गया। देवलुओं द्वारा पूछ भी डाली गई तथा वर्ष भर क्षेत्र की समृद्धि का लिए मना की गई ।
इस मौके पर मनशाराम कश्यप, कपुरू राम, नरपत राम, कुष्ण लाल, मनशाराम बारा, दिनेश कुमार, अशोक कुमार, बालक राम ठांगरू, रत्न चंद, नरेन्द्र कुमार, सन्नी शर्मा व राजेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।