अर्की में गैस रिसाव से झुलसी महिला आईजीएमसी रेफर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (18 जुलाई) उपमण्डल अर्की के शालाघाट के समीप छमरोल गाँव मे एक रसोई घर में एलपीजी गैस सिलेण्डर से गैस रिसाव होने के कारण एक महिला झुलस गई। जिसे शिमला के आईजीएमसी मे भर्ती किया गया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह किरण देवी पत्नी अनिल कुमार ने अपनी रसोई घर का दरवाजा खोलने के पश्चात जैसे ही लाइट का स्विच ऑन किया उस दौरान एक जोर का धमाका हुआ तथा रसोई घर में आग फैल गई और महिला भी आग में झुलस गई।
परिजनों ने उसे अर्की अस्पताल में पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे शिमला के आईजीएमसी के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि धमाका इतनी जोर का था कि रसोई घर की खिड़किया, दरवाजे भी बाहर निकल गए।
उधर तहसीलदार रमन ठाकुर ने बताया कि मौके पर हलका पटवारी को भेजा गया था और पीड़ित महिला को 10 हज़ार की राशि फौरी राहत के तौर पर दी गई है।