अर्की भराड़ीघाट मार्ग हुआ बहाल ,भारी चट्टान गिरने से सड़क मार्ग था बंद
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (18 जुलाई) उपमंडल अर्की का भराड़ीघाट मार्ग याता यात के लिए बहाल कर दिया है।
बता दें बीते शनिवार की सुबह करीब सवा सात बजे एक विशाल चट्टान बखालग पंचायत के खराडी मे (अर्की-भराड़ीघाट) सड़क पर आ गिरी थी जिसमे एक व्यक्ति का मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त जबकि अन्य दूसरे मकान में भी दरारे आने के कारण काफ़ी नुकसान हो गया था।
जिस कारण उक्त सड़क मार्ग भी बंद हो गया था। जिसे आज दोपहर लोक निर्माण विभाग द्वारा बहाल कर दिया गया।