अर्की कॉलेज में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 12 दिसंबर ) रविवार को राजकीय महाविद्यालय अर्की में राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी के दिशा निर्देश अनुसार शिव शक्ति कला मंच, कुनिहार एवं रेड रिबन क्लब, अर्की महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या प्रो0 सुनीता शर्मा ने की तथा यह कार्यक्रम रेड रिबन क्लब के प्रभारी प्रो0 योगेश कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ।
एड्स जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि एड्स आज पूरी दुनिया के लिए घातक बीमारी सिद्ध हो रहा है। इससे बचाव जागरूकता के माध्यम से संभव है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से हम एक जागरूक समाज का निर्माण कर सकते हैं जिसमें सही और सटीक जानकारी के द्वारा समाज में एड्स से ग्रसित लोगों से भेदभाव को खत्म किया जा सकता है। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण शिव शक्ति कला मंच कुनिहार के कलाकार रहे जिन्होंने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ महाविद्यालय के विद्यार्थियों का मनोरंजन किया और नुक्कड़ नाटक के द्वारा एचआईवी एड्स जैसी गंभीर बीमारी से बचने का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ0 वीना शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रो0 यशपाल शर्मा, डॉ0 धनदेव शर्मा, प्रो0 चमन पिस्टा, प्रो0 रेखा इत्यादि मौजूद रहे।