अर्की के बातलघाटी चौक में बनेगा शहीदी स्मारक
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो / अर्की उपमंडल के बातलघाटी चौक में शहीदी स्मारक का निर्माण किया जायेगा जिसमें उपमंडल अर्की के शहीद वीर सपूतों के नाम भी उकेरे जाएंगे। यह बात सीपीएस संजय अवस्थी ने कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष पर शहीद कैप्टन विजयंत थापर के माल्यार्पण के पश्चात कही।
उन्होंने कहा कि उपमंडल अर्की के बहुत से वीर सपूतों ने देश के लिए अपने प्राण नेछावर किये हैं। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी उन वीर सपूतों को याद रखें उन्हीं की याद में भव्य शहीद स्मारक का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने प्रशासन को इसकी रूपरेखा तैयार कर इसके निर्माण को तुरंत करने के आदेश दिए।