अप्रैल के इस हफ्ते में एक साथ पांच सरकारी छुट्टियां दो , दिन की सीएल से हफ्तेभर का अवकाश
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (07 अप्रैल) यदि आपको किसी सरकारी कार्यालय में अगले हफ्ते कोई काम है तो उसे पहले तीन दिन यानी सोमवार से बुधवार के बीच में ही करवा लें क्योंकि इसके बाद लगातार एक हफ्ते तक सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी कम ही मिलने वाले हैं। इसकी वजह यह है कि अगले सप्ताह 11 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच सात दिन में पांच सरकारी छुट्टियां आ रही हैं। यानी यदि सरकारी कर्मचारी दो दिन की कैजुअल लीव ले लें तो हफ्ताभर अवकाश रहेगा। दो दिन की कैजुअल लीव लेने की धड़ाधड़ आवेदन आ रहे हैं।
बता दें कि 11 अप्रैल को ईद की छुट्टी है। 12 अप्रैल वर्किंग है। 13 को सेकेंड सैटरडे का अवकाश, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती, 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस का अवकाश है। 16 अप्रैल को वर्किंग डे है, जबकि 17 अप्रैल को फिर से रामनवमी की छुट्टी है।