अकुल शर्मा प्रधान और कुणाल शर्मा को महासचिव का कार्यभार
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (25 मार्च) शनिवार को प्रगति युवक मंडल भूमती द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैंठक की अध्यक्षा पूर्व प्रधान कुणाल शर्मा ने की।
इस अवसर पर पिछली कार्यकारणी को भंग कर नई कार्यकारणी का गठन किया गया।
इस मौके पर अकुल शर्मा को प्रधान तथा भरत शर्मा को उपप्रधान चुना गया। इसके अलावा कुणाल शर्मा, को महासचिव का कार्यभार सौंपा गया।
इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान अकुल शर्मा ने सभी युवाओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि युवकमंडल ने जो उन्हे जिम्मेदारी सौंपी है उसपर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
इसके पश्चात युवाओं ने वर्षभर होने वाली गतिविधियों को लेकर भी चर्चा की।
इस मौके पर अभिनव शर्मा, गीतेश शर्मा, हिमांशु शर्मा ,नवनीत शर्मा,सुमित शर्मा मनीष शर्मा, पुनीत शर्मा,जयंत अजय शर्मा,गौरव शर्मा, दीक्षित शर्मा, उत्कर्ष शर्मा,विवेक शर्मा,अंकित शर्मा, जतिन शर्मा,नीरज शर्मा,हर्ष शर्मा,मुकुल शर्मा सहित अन्य युवा मौजूद रहे।