
हनुमान बडोग क्रिकेट प्रतियोगिता में सरयांज बना चैंपियन। विधायक संजय अवस्थी ने की लाखों की घोषणाएं!
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 16 फरवरी ) अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग में आयोजित प्रीमियर लीग (बी.पी.एल.) संस्करण-5 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया।
इस प्रतियोगिता में अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।इस खेल-कूद प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों ने भाग लिया। यह खेल प्रतियोगिता 01 महीने तक चली।
संजय अवस्थी ने कहा कि युवाओं को उनके शारीरिक विकास की ओर प्रेरित करने के लिए समय-समय पर खेल-कूद प्रतियोगिताएं करवाना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सरकार ने खिलाड़ियों की डाईट मनी को 75 रुपए से बढ़ाकर 250 रुपए किया है। सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों की ईनाम राशि में भी सरकार द्वारा ऐतिहासिक वृद्धि की गई है।
उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल अर्की में बेहतर जांच सुविधा के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए लगभग 50 लाख रुपए स्वीकृत किए जा चुके है और शीघ्र ही इसे अस्पताल में स्थापित किया जाएगा।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर खेल-कूद प्रतियोगिताओं में विजेता टीम महादेव इलेवन सरयांज को 11 हज़ार रुपये व ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम बनिया देवी को 7100 रुपये व टॉफी देकर सम्मानित किया।
उन्होंने हनुमान बडोग से मनलोग बडोग सम्पर्क मार्ग निर्माण के लिए 01 लाख रुपए, खेल मैदान बडोग के निर्माण कार्य के लिए 01 लाख रुपए, नेहरू युवा क्लब मनलोग बडोग को एक किक्रेट किट, युवक मंडल बडोग को उपकरण के लिए 15 हज़ार रुपए तथा आयोजन समिति बड़ोग को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने महिला मण्डल रनोह खालसा भवन निर्माण कार्य के लिए 1.5 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत हनुमान बडोग में 35 लाख रुपए की लागत से शीघ्र ही सिंचाई कुहल का निर्माण कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, कांग्रेस के सतीश कश्यप, उपमण्डलाधिकारी अर्की यादवेंद्र पाल, उपपुलिस अधीक्षक दाड़लाघाट संदीप शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी अर्की डॉ. तारा चंद नेगी, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड अर्की के अधिशाषी अभियंता संदीप कुमार समेत अन्य गंणमान्य लोग मौजूद रहे।
