सोलह मील में बहुमंजिला भवन डहा, कॉलेज की बुनियाद को बना खतरा

सोलह मील में बहुमंजिला भवन डहा,  कॉलेज की बुनियाद को बना खतरा 



बाघल टाइम्स

धामी ब्यूरो (20 जनवरी) शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की उपतहसील हलोग धामी में डिग्री कॉलेज सोलह मील के पास एक भवन के गिरने से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। हादसा शनिवार के दिन तकरीबन दोपहर 12:00 बजे बाद का है ।

 

जानकारी के मुताबिक पांच मंजिल भवन अर्की बॉयज स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा का था और इस मकान में जुडिशल अकादमी के कुछ बच्चे बतौर किराएदार रहते थे। 

 

स्थानीय लोगों के अनुसार इस मकान के साथ एक अन्य मकान के निर्माण  के लिए कटान का काम चल रहा है और इसी दौरान कंपन के कारण इस भवन में दरारें आ गई थी। भवन में दरारें आने की सूचना मिलने पर उप तहसील धामी के नायब तहसीलदार राकेश शर्मा द्वारा लगभग 5 दिन पहले किराएदारों से मकान खाली करवा दिया गया था जिस कारण जान का बड़ा नुकसान होने से बच गया।

 

इस भवन में दरारें आने के बाद से ही डिग्री कॉलेज 16 मील की तरफ जाने वाली सड़क और कॉलेज के एक ब्लॉक में भी लगभग 6 इंच मोटी चौड़ी दरारें पड़ गई है। जिस कारण अब कॉलेज की बुनियाद को भी खतरा बन गया है। 

 

कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ जनेश कपूर ने बताया की कॉलेज परिसर में दरारें आने के बाद उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों से बात करके अनिश्चितकाल के लिए कॉलेज को बंद करवाया हुआ है और जब तक लोक निर्माण विभाग द्वारा कॉलेज को सुरक्षा प्रमाण पत्र नहीं दे दिया जाता तब तक कॉलेज को बंद रखा जाएगा ताकि विद्यार्थियों के जान माल के नुकसान को बचाया जा सके।

 

उधर सूचना मिलते ही उप- तहसील धामी नायब तहसीलदार राकेश शर्मा, लोनि विभाग के कार्यकारी अभियंता राजेश अग्रवाल, कॉलेज अभिभावक संघ के अध्यक्ष पवन शर्मा, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सचिव चंद्रशेखर शर्मा, शिमला ग्रामीण कांग्रेस उपाध्यक्ष उषा ठाकुर, पूर्व विधायक सोहनलाल करड़, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों सहित स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। 

 

मकान मालिक राजकुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने यह मकान 2015 में बनाया था और इसकी लागत लगभग डेढ़ करोड़ के आसपास थी। मकान का बीमा करवाया हुआ है और उन्हें उम्मीद है कि उनके नुकसान के भरपाई बीमा कंपनी द्वारा की जाएगी उन्होंने बताया कि मकान में दरार आने के बाद बीमा कंपनी को मौके पर बुलाकर वस्तुत स्थिति से अवगत करवाया गया था।

 

स्थानीय लोगों ने अपील की है कि मकान मालिक को मुआवजा और कॉलेज की मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द किया जाए।

 

 क्या कहते हैं अधिकारी

 

मकान में दरारें आने की जानकारी मिलने के बाद मकान को खाली करवा दिया गया था और मकान के गिरने के बाद प्रशासन द्वारा  जाँच के बाद उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी” राकेश शर्मा नायब तहसीलदर उप तहसील धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!