बाघल टाइम्स नेटवर्क
महिला पुलिस थाना बद्दी के अंतर्गत बरोटीवाला क्षेत्र की एक महिला ने पति के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार पत्नी ने शिकायत में कहा कि पति ने पहले मारपीट की और फिर जलाने की कोशिश की। महिला ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2016 में जिला बिलासपुर में हुई थी और शादी के कुछ दिन बाद ही उसका पति उसे दहेज को लेकर महिला के साथ लड़ाई -झगड़ा व मारपीट करने लगा, साथ ही उसका पति शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा।

महिला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि फरवरी, 2020 में पति ने उसके साथ इतनी मारपीट की उसे कई दिन तक अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। परिवार व बच्चे के बारे में सोचकर उसने डाक्टर के पास सचाई नहीं बताई। उसके बाद खानगी पंचायत में आपसी समझौता हुआ और पति ने भविष्य में मारपीट व लड़ाई झगड़ा न करने का वायदा किया था। इसके बाद वह अपने बेटे को लेकर ससुराल चली गई। लेकिन पति कुछ दिन बाद ही उसके साथ लड़ाई-झगड़ा व मारपीट करने लगा और वह फिर अपने मायके आ गई।

महिला के अनुसार पति शराब के नशे में बाहर से घर आया तथा उसके साथ गाली-गलौच करने लगा और उसे चूल्हे में आग जलाने के लिए बोला। जब वह चूल्हे में आग जलाने लगी तो पति ने पैट्रोल की बोतल चूल्हे में डालने की कोशिश की। जब वह रोकने लगी तो पैट्रोल उसके कपड़ों पर गिरा दिया तथा कपड़ों में आग लग गई।
इसके पश्चात अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में महिला से प्रार्थना करता रहा कि उसे बचा लेना और वह आगे से ऐसा नहीं करेगा। एक दिन जब उसका पति उसको लेने आया तो फिर से लड़ाई-झगड़ा व मारपीट करने लगा।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।