मलोखर में गिरा ट्रक दो युवकों की मौत
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (27 जुलाई) पुलिस थाना बरमाणा के अंतर्गत मलोखर के समीप एक ट्रक खाई मे गिरने से उसमें सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई।
उधर पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात ट्रक चालक 35 वर्षीय प्रेम लाल और 21 वर्षीय नीरज hp 89 A 3079 मलोखर शिकरोहा सड़क से अपने घर चाम्बी अपने घर जा रहे थे कि अचानक गाँव के समीप एक तीखे मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर करीब पांच सौ फिट गहरी खाई में गिर गया जिसमें दोनों की ही मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शवों को कब्जे ले लिया तथा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।