अर्की बागा (अल्ट्राटेक) में ट्रक से बैटरी चोरी के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (25 जुलाई) पुलिस थाना बागा के तहत ट्रकों से बैटरी और अन्य सामान चोरी के आरोप मे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें आरोपी अंकुश धीमान निवासी पड़गल और सूरज निवासी गरनाल (बिलासपुर) को गिरफ्तार किया है। सोमवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
बता दें बीते 20 जुलाई को पुलिस थाना बागा में सुनील कुमार गाँव जमरोटी (भूमती) ने बताया था कि उसके ट्रक व साथ में खड़े एक अन्य ट्रक से अज्ञात लोगों ने बैटरी समेत अन्य सामान भी चुरा लिया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। जिसके पश्चात आरोपी अंकुश धीमान और सूरज को गिरफ्तार कर लिया।