
बाघल टाइम्स नेटवर्क
20 फरवरी/ हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने गीष्मकालीन विद्यालयों में तीसरी, पांचवी और आठवीं कक्षा की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। यह परीक्षाएं नौ मार्च से सुबह के सत्र में आयोजित की जाएंगी। कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। परीक्षार्थियों को आधा घंटा पहले ही परीक्षा हॉल में आना पड़ेगा।
फेस मास्क पहनना और सेनेटाइजर अथवा साबुन के साथ हाथ धोना अनिवार्य है।
बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग के बीच ही परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
तीसरी कक्षा की डेटशीट
10 मार्च गुरुवार हिंदी
14 मार्च सोमवार गणित
16 मार्च बुधवार पर्यावरण शिक्षा
19 मार्च शनिवार अंग्रेजी
पांचवीं कक्षा की डेटशीट
11 मार्च शुक्रवार पर्यावरण शिक्षा
15 मार्च मंगलवार गणित
17 मार्च वीरवार हिंदी
21 मार्च सोमवार अंग्रेजी
8वीं की डेटशीट
नौ मार्च बुधवार विज्ञान
11 मार्च शुक्रवार कला
14 मार्च सोमवार गणित
16 मार्च बुधवार हिंदी
19 मार्च शनिवार अंग्रेजी
21 मार्च सोमवार सामाजिक विज्ञान
23 मार्च बुधवार हिमाचल की लोक संस्कृति और योग
25 मार्च शुक्रवार संस्कृत