
हालांकि इससे पहले भी स्पेशल छात्रों को विशेष सुविधाएं दी जाती थी, लेकिन अब इसमें अधिक श्रेणियों को जोड़ा जा रहा है। केंद्र सरकार से प्रोपोजल आने के बाद इसमें संशोधन कर अब कुल मिलाकर स्पेशल छात्रों की 21 श्रेणियां बनाई हैं। इन स्पेशल छात्रों को बोर्ड की ओर से परीक्षाओं में विशेष सुविधाएं और रियायतें दी जा रही हैं। बोर्ड की ओर से सूचीबद्ध की गई इन श्रेणियों के छात्रों से बोर्ड परीक्षाओं का पंजीकरण नि:शुल्क रहेगा। विद्यालय में उपस्थिति पूरी न होने की स्थिति में 50 प्रतिशत की छूट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ-साथ परीक्षा में नि:शुल्क सहायक भी इन विद्यार्थियों के लिए प्रदान किया जाएगा।
हालांकि सहायक की क्वालिफिकेशन परीक्षार्थी की क्वालिफिकेशन के जितनी ही होनी चाहिए। इन छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए इमारत की निचली मंजिल में ही व्यवस्था करने की सुविधा दी जाएगी। इन विद्यार्थियों को विषय में भी छूट दी जाएगी और परीक्षा पूरी करने के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। उधर, बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि पहले इन दायरे में कम श्रेणियां सूचीबद्ध की गई थी, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है। राइट विद पर्सन विद डिसेबिलिटी एक्ट 2016 के तहत अब 21 श्रेणियां इसमें शामिल की गई हैं। इन श्रेणियों के छात्रों को परीक्षाओं में बोर्ड की ओर से विशेष से यह सुविधाएं दी जाएंगी।
इन श्रेणियों के मिलेगा लाभ
कुष्ठ रोग, एसिड अटैक, मस्तिष्क पक्षाघात, बौनापन, मांसपेशीय दुर्विकास, लो विजन, अंधापन, बहरापन, हार्ड ऑफ हियरिंग, स्पीच एंड लेंग्वेज डिसेबिलिटी, डिस्लेक्सिया, ऑटिस्म, मेंटल बिहेवियर, क्लोनिक न्यूरोलॉजिकल डिस्ऑर्डर, ब्लड डिस्ऑर्डर, मल्टीपल डिस्बेलिटीज के छात्रों को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षाओं में विशेष सुविधा दी जा रही है। इसके साथ-साथ इन श्रेणियों की कुछ उप श्रेणियां भी बनाई गई हैं।
