
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (15 जुलाई) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत तार चोरी के आरोप में गिरफ़्तार किया एक व्यक्ति को अर्की पुलिस ने आज सुबह करीब 12:00 बजे धर दबोचा।
बताया जा रहा है कि आरोपी सानण पंचायत के देलग गांव में छिपा था जिसे अर्की पुलिस ने पकड़ लिया है। बता दे बीते कल तार चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए सतय प्रकाश निवासी गाँव कॉलर पुलिस थाना से शौच का बहाना कर पुलिस की गिरफ़्त से भाग गया था। जिसे आज पकड़ लिया गया।
डीएसपी प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि की है
