बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (17 जून) विद्युत उपमण्डल अर्की के सहायक अभियन्ता रविन्द्र कुमार ने बताया कि सब स्टेशन कुनिहार के रखरखाव के चलते अर्की लोकल , गलोग , शालाघाट , बातल , मांझू , डुमैहर फीडर की बिजली 20 जून को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी । उन्होंने सभी उपभोगताओं से सहयोग की अपील की है।