
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (25 मई)हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में सुबह 10:30 बजे होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मई को प्रस्तावित शिमला रैली पर मंत्रणा होगी।
कई शैक्षणिक और स्वास्थ्य संस्थानों को स्तरोन्नत करने की भी मंजूरी दी जाएगी। बैठक में जून से 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का मामला भी जा सकता है। बैठक में कई शैक्षणिक और स्वास्थ्य संस्थानों को स्तरोन्नत करने की भी मंजूरी के अलावा कई अहम फैसले लिए जाएंगे